भोपाल, अक्टूबर 21 -- बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से राज्य में बीते कुछ दिन से बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर, बुरहानपुर और बैतूल जिलों के लिए तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक व आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने टीकमगढ़, पन्ना, विदिशा, सागर, दमोह, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, सीहोर, खंडवा, दतिया, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, निवाड़ी, पांढुर्णा और सिवनी जिलों के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यह अलर्ट मंगलवार रात तक के लिए जारी किया है। बीते दिन के मौ...