बगहा, जून 19 -- बैरिया। दो दिन पहले निमिया टोला में सड़क निर्माण के लिए खुदाई की गई गड्ढे की मिट्टी से दबाकर बच्चा अरविंद कुमार की हुई मौत में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में बच्चे अरविंद कुमार के पिता झुन्ना चौधरी ने बैरिया थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार, मुंशी और संबंधित विभाग के जेई पर हत्या करने का आरोप लगा रहा हैं। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जाएगी। दिए आवेदन में झुन्ना चौधरी ने बताया है कि निमिया टोला वार्ड 7 के मुख्य पीच से जाने वाली सड़क का पक्कीकरण कार्य हो रहा है । इस क्रम में ठेकेदार अजय पांडेय, मुंशी सुधाकर पांडेय एवं जेई से ग्रामीणों द्वारा कई बार बोला गया कि इस मार्ग में गड्ढा खुदवा दिया गया है तो आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। इसके बगल से डायवर्सन बन...