श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- श्रावस्ती। हरिहरपुररानी क्षेत्र के रामपुर ककरा स्थित बाबा गुरु शरण दास बुद्धि सागर मिश्र शिक्षण संस्थान में सोमवार को सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कोमल यादव को पहला, सपना गुप्ता को दूसरा व महक गुप्ता को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह चित्रकला में कुमकुम पांडेय ने बाजी मारी। जबकि विशाल मौर्य व कासिफ को दूसरा व तीसरा स्थान मिला। विजेता छात्रा छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर ककरदरी रेंजर सुबोध कुमार शुक्ला, प्रबंधक मुंशी राम तिवारी, प्रधानाचार्य राम बरन भार्गव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...