प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। हिंदी पखवाड़े के तहत शुक्रवार को केपी इंटर कॉलेज में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध लेखन में नागेन्द्र कुमार प्रथम, श्रेया पांडेय द्वितीय व रिया कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहीं जबकि श्रेया सिंह व मंजीत कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में विष्णु कुमार प्रथम, विवेक भास्कर द्वितीय व रिया कुशवाहा तृतीय रहीं जबकि शिवम मिश्र व कशिश चौरसिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ने सभी को पुरस्कृत किया। प्रवीन चन्द्र, साधना मौर्य एवं विजय नारायण सिंह निर्णायक रहे और संचालन उमेश खरे ने किया। दिनेश कुमार श्रीवास्तव, सुदीप कुमार, राकेश कुमार एवं राम निवास ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...