नोएडा, जनवरी 27 -- नोएडा संवाददाता। सेक्टर-73 सर्फाबाद स्थित संस्कार अध्ययन केंद्र में मंगलवार को निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता हुई। नोएडा लोक मंच (एनजीओ) के शिक्षा प्रकल्प के अंतर्गत इसका आयोजन हुआ। इसमें इस वर्ष सरकारी, एनजीओ संचालित एवं पब्लिक स्कूलों के 11 विद्यालयों से करीब 80 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक मंडल ने सभी वर्ग से 20 श्रेष्ठ निबंधों का चयन दूसरे चरण की भाषण प्रतियोगिता के लिए किया। दूसरी चरण की प्रतियोगिता 31 जनवरी को आयोजित होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की लेखन क्षमता और सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...