बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर संवाददाता गुरुवार को 51वीं यूपी बटालियन के निर्देशन में एम एल के पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों के लिए कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मारक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेटों ने अपने रचनात्मक लेखन कौशल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की निगरानी में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य परमवीर चक्र से अलंकृत कारगिल युद्ध के वीर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे के साहस और बलिदान के प्रति उनका परिचय करवाना है।कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित करना रहा। कैडेटों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय स्मारक निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत...