श्रावस्ती, जून 11 -- कटरा, संवाददाता। चौधरी राम बिहारी बुद्धा इंटर कॉलेज श्रावस्ती में बुधवार को महाराजा सुहेलदेव विजय उत्सव पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में दीपांशु पाण्डेय प्रथम ,विशाल मिश्रा द्वितीय तथा शुभम पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अर्पणा यादव प्रथम,दीक्षा पाण्डेय द्वितीय, अंकिता तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास होता है तथा उन्हें अपने इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है। इस मौके पर सभी शिक्षक और छात्र -छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...