पौड़ी, दिसम्बर 22 -- महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती पर राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस दौरान गणित निबंध प्रतियोगिता में अवंतिका व विचार संगोष्ठी में अक्षित रैमानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कैलाश पंवार, रंजन रावत, जितेंद्र राणा, विपिन, रश्मि सेमवाल, वंदना ध्यानी आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में राष्ट्रीय गणित दिवस डॉ. अतुल बमराडा ने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और उनके गणित प्रेम से परिचित कराया गया। प्रधानाध्यापिका नंदा रावत ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करती हैं और नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सीखने को आनंदपूर्ण बनाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...