रिषिकेष, जनवरी 22 -- पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रकला में सलमा और निबंध में अतुल चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समान नागरिक संहिता के स्थापना दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर मिलता है। वाद-विवाद में पक्ष में ज्योति सोनी, विपक्ष में नीलू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में सलमा और निबंध में अतुल चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बीते बुधवार को वसंतोत्सव के तहत आयोजित साइकिल रेस के द्वितीय विजेता सोनू धीमान, वसंतोत्सव के तहत हुई मैराथन में शिरकत करने वाले निधि...