चंदौली, सितम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे यूरोपियन कालोनी स्थित किड्स कार्नर स्कूल में रविवार को पीडीडीयू रेल मंडल महिला कल्याण संगठन की ओर से ऑन-द-स्पॉट ऑल इण्डिया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन के दिशा निर्देश पर आयोजित प्रतियोगिता में क्रमशः 6 से 15 वर्ष के कुल 63 रेल कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया। संगठन की सचिव शालिनी भूषण ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि उन्हें अपने अंदर की काबिलियत को समझने और उसे सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण सही समय पर करना चाहिए। इस तरह के प्रतियोगिता में उन्हें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि उन्हें अपने बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना चाहिए। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि हमार...