काशीपुर, जून 16 -- नशा उन्मूलन पर हुई निबंध प्रतियोगिता में लैबा नूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नशा उन्मूलन समिति द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 24 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने नशामुक्ति की बढ़ती प्रवृत्ति एवं समाधान विषय पर विचार निबंध के रूप में प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में लैबा नूर ने प्रथम, रीता कौर ने द्वितीय और काजल कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत ने छात्राओं को जागरूक कर बताया कि किस प्रकार नशा उन्मूलन में उनकी भूमिका समाज में अमूल्य है। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बीएड विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शालिनी सिंह और शिप्रा छाबड़ा ने निभाई। यहां एसो. प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. दीपा चन्य...