मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नगर निकायों की जमीन, उसपर बनी संरचना तथा अन्य संपत्ति का निबंधन से पहले निबंधन पदाधिकारी स्थल निरीक्षण करेंगे। इसका उद्देश्य पक्षकारों की सही जानकारी नहीं देने से होने वाले राजस्व की हानि को रोकना और राजस्व में वृद्धि करना है। यह निर्देश मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव अजय यादव ने जिला अवर निबंधक को पत्र भेजकर दिया है। सचिव ने कैंप लगाकर निबंधन की सुविधा का प्रचार-प्रसार करने, चलंत निबंधन इकाई का गठन करने का निर्देश दिया है। इस इकाई के माध्यम से निबंधन विभाग की टीम घर पर जाकर सात दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर बुजुर्गों व लाचार लोगों के दस्तावेजों का निबंधन करेगी। सचिव ने फ्लैटों का निबंधन कराए जाने के लिए बिल्डर एसोसिएशन व रेरा से संपर्क करने का भी निर्देश दिया है। आई-फीस (न...