दरभंगा, सितम्बर 19 -- लहेरियासराय। जिला निबंधन कार्यालय का सर्वर ठप होने से करोड़ों के राजस्व की क्षति हुई है। करीब 20 दिनों से सरवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। शुरुआती दौर में एक-दो घंटे के लिए सरवर काम करता था। इस कारण जैसे-तैसे चालान की राशि जमा हो जाती थी, पर पिछले एक सप्ताह से सरवर पूरी तरह ठप है। इससे जमीन निबंधन कराने वालों का चालान जमा नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा विभाग की साइट पर खतियान भी नहीं देखा जा रहा है। जिला निबंधन कार्यालय से एक दिन में औसतन 30 लाख रुपए का राजस्व विभाग को प्राप्त होता है। इसलिए एक सप्ताह से सरवर खराब होने के कारण दो करोड़ से ऊपर रुपए के राजस्व की हानि हुई है। इतना ही नहीं, जमीन खरीदार भी सरवर ठप होने के कारण परेशान हो रहे हैं। जमीन निबंधन करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कातिब की भी कमाई बंद है। दस्तावेज...