आगरा, नवम्बर 9 -- जिले के दस निबंधन कार्यालयों में सोमवार और मंगलवार को नए सर्वर की टेस्टिंग होगी। इस कारण बैनामा नहीं होंगे। बुधवार से सभी निबंधन कार्यालयों में बैनामा होंगे। निबंधन विभाग के डाटा को नए सर्वर पर स्थानांतरित करने का कार्य नोडल अधिकारी की देखरेख में रविवार को भी लखनऊ में चला। इस दौरान एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से सभी प्रकार का डाटा नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर अपलोड किया जा रहा है। मेघराज सर्वर में बार-बार दिक्कत आने से जनता को काफी परेशानियां हो रही थी। इसे देखते हुए नए सर्वर पर डाटा स्थानांतरित किया जा रहा है। वहीं सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेश कुमार ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को जिले के दस निबंधन कार्यालयों में नए सर्वर की टेस्टिंग होगी। उन्होंने इस दौरान सभी उप निबंधकों व कर्मचारियों को उपस्थित रहने के न...