प्रयागराज, जनवरी 25 -- 27 जनवरी से शुरू हो रहे निपुण सर्वे के दौरान डीएलएड प्रशिक्षुओं के समक्ष आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए बीएसए अनिल कुमार ने निपुण सेल का गठन किया है। सेल में शामिल जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव सिंह, अंतरिक्ष शुक्ला, शत्रुंजय शर्मा, प्रशांत कुमार ओझा और सुनील कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षुओं के फोन रिसीव कर समस्या का तत्काल समाधान करें। बीएसए ने प्रशिक्षुओं को निर्देशित किया है कि यदि किसी कक्षा में 12 या अधिक छात्र हैं तो रैंडमली 12 छात्रों का मूल्यांकन होगा। 12 से कम छात्र होने पर सभी बच्चों का मूल्यांकन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...