नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए निपुण संकल्प पहल के तहत क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए होगा। एससीईआरटी के निर्देशानुसार, डाइट पीतमपुरा में इन कक्षाओं में पढ़ाने वाले प्रत्येक विद्यालय के तीन शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम होगा। यह प्रशिक्षण सात और आठ जुलाई को निर्धारित है। यह कार्यक्रम जिला-स्तरीय कार्यान्वयन के रूप में संचालित किया जा रहा है। वहीं, शिक्षा निदेशालय के सहयोग से शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य कक्षा एक से पांच तक के सभी छात्र मजबूत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल हासिल करने में मदद करना है। साथ ही, प्रारंभिक और माध्यमिक चरणों में शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना शामिल है। इस...