गंगापार, जनवरी 23 -- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा भारत भूमि के महान सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सहसों में शुक्रवार को एक गोष्ठी आयोजित कर लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए चंद्रधर द्विवेदी ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से भारत की धरती पर आजाद हिंद फौज का गठन किया। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद एवं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा आज भी प्रासंगिक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक कुशल सैनिक के साथ-साथ भारतीय राजनीति में एक निपुण राजनीतिज्ञ के रूप में रुचि रखने के कारण उन्हें लोग नेताजी के नाम से भी जानते थे। देश का दुर्भाग्य है कि आज भी उनकी मृत्यु एक रहस्य बनकर रह गया है। ...