धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद धनबाद में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने डॉक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। निपाह वायरस एक गंभीर जूनोटिक (पशुओं से मनुष्य में फैलने वाला) रोग है। इससे मृत्यु दर बहुत अधिक है। वर्तमान में झारखंड में कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन बचाव व सतर्कता बढ़ा दी है। एतिहात के तौर पर एसएनएमएमसीएच धनबाद, सदर अस्पताल धनबाद में 10-10 बेड का डेडिकेटेड आइसोलेशन वार्ड व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 4-4 बेड की व्यवस्था व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। निरसा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिका...