जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- साहित्य में युवाओं को मंच देने के उद्देश्य से शुरू संस्था निनाद अपनी पहली कड़ी में विशेष काव्य-संध्या मनस्वर लेकर आ रहा है, जहां युवा कलमकार अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज और जीवन की विविध पहलुओं को अभिव्यक्त करेंगे। इसमें 11 कलमकारों के साथ दो गेस्ट परफॉर्मर चंद्रमोहन सोरेन उर्फ द डार्क वॉइस की अनोखी बीट बॉक्सिंग और जय कुमार शाही की धमाकेदार हास्य प्रस्तुति भी होगी। निनाद की संस्थापक पूनम महानन्द और सह संस्थापक निशांत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 सितंबर की शाम 4 बजे बिष्टूपुर तुलसी भवन में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, साहित्यकार दिव्येन्दु त्रिपाठी और आरजे मनोज की उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...