कोडरमा, सितम्बर 17 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जेपीएससी परीक्षा में 18वां स्थान प्राप्त कर डीएसपी बनीं निधि अग्रवाल का झुमरी तिलैया में सोहनी देवी, संजय लड्ढा के निवास स्थान पर अग्रवाल समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, अग्रसेन जयंती के संयोजक मनोज केडिया व दीपक सिंघानिया ने कहा कि यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। निधि अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग में समाज और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कई कार्य किए जा सकते हैं। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के नीलेश लड्ढा, मनोज लड्ढा, मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक अरविंद चौधरी, श्याम शरण मे आ जा रे के संजय नरेडी, बिपुल चौधरी,संतोष लड्ढा, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, रुचि लड्ढा, अंजू लड्ढा, रश्मि लड्ढा, आंचल लड्ढा सहित केशव व सारांश उपस्थित थे।

ह...