संभल, अगस्त 27 -- मेला गणेश चौथ में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने निधिवन झांकी का शुभारंभ किया गया। वृन्दावन स्थित निधिवन की तर्ज पर इस बार बनी निधिवन वृन्दावन की झांकी मेले के दौरान विशेष आकर्षण रहती है। गणेश आश्रम में लगभग 450 गज में बनी निधिवन, वृन्दावन की झांकी का विधिविधान के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल राजेश श्रीवास्तव ने पूजा अर्चना और आरती कर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए समर्पित की। गजानन परिषद में प्रतिवर्ष नई झांकी बनाई जाती है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए झांकी खुली रहती है। पहले मंदिर में प्रतिदिन स्वचालित झांकियां दिखाई जाती थी। अब उनका लगना बंद हो गया है । अब उसके स्थान पर गणेश मंदिर के सामने गजानन परिसर में प्रतिवर्ष एक नई झांकी काफी ऊंचाई पर जाकर लगाई जाती है। अभी तक केदारनाथ बद्रीनाथ, पूर्णागिरि, वैष्णो देव...