नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे। पूरी दुनिया को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले एक्टर का पूरा नाम श्री गोवर्धन असरानी था। लंबी बीमारी के बाद कल कल यानी दिवाली की शाम लगभग 4 बजे वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए। असरानी ने हिंदी सिनेमा में अपना बड़ा योगदान दिया था। उनके कई किरदार हैं जो दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं। निधन के महज कुछ ही देर पहले उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था।असरानी का आखिरी का पोस्ट दरअसल, असरानी ने अपने निधन के महज कुछ देर पहले यानी 3 बजे के आस-पास असरानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। लेकिन असरानी या उनके चाहने वालों को कहां पता था कि ये उनका आखिरी पोस्ट होगा। असरानी की मौत से सभी बेहद दुखी हैं।। फिल्मी करियर रहा शानदार बता दें कि अ...