गुमला, सितम्बर 25 -- गुमला प्रतिनिधि। निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन विद्याभूषण कुमार ने जिले के प्रखंड रायडीह का भ्रमण किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय का अनुश्रवण किया गया और पेशा कानून से संबंधित कार्यशाला में भाग लेकर उपस्थित प्रतिभागियों से जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही पेशा कानून पर परिचर्चा भी आयोजित की गई। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में निदेशक ने जरजट्टा पंचायत अंतर्गत स्वास्थ्य,शिक्षा, आंगनबाड़ी, ग्रामीण आवास योजना और मनरेगा से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आबुआ आवास योजना के निर्माणाधीन घरों के लाभुकों को समय पर आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मनरेगा से जुड़े कूप निर्माण और अन्य परियोजना...