महाराजगंज, जुलाई 6 -- निचलौल। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में नित्यक्रिया के लिए बागीचे में गई एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ एक शख्स ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बच्ची के पिता ने बताया है कि उसकी बच्ची नित्यक्रिया के लिए गांव के समीप बागीचे में गई थी। इस बीच एक शख्स बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर वह भाग निकला। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर इंद्रजीत नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...