नई दिल्ली, अगस्त 30 -- दिल्ली प्रीमियर लीग में अरुण जेटली स्टेडियम उस समय जंग का मैदान बन गया जब एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायन्ज और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का आमना सामना हुआ। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी झड़प देखने को मिली। मैच के दौरान पहली बार माहौल तब गर्माया जब नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। दिग्वेश राठी ने इस झड़प की शुरुआत की थी जिसे अंजाम नितीश राणा ने दिया। इस घटका का वीडियो DPL ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट किया है जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में किस टीम ने ली सबसे ज्यादा हैट्रिक? भारत से आगे पाकिस्तान वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दिग्वेश राठी रनअप तो लेते हैं, मगर वह गेंद नहीं फेंकते जिससे नितीश इरिटेट हो जाते हैं। इसके बाद जब राठी फ...