हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नितिन हत्याकांड मामले के चश्मदीद कमल भंडारी के करीब दस दिन बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुए हैं। कमल ने 164 के बयान में पूरा घटनाक्रम बताया है। लगभग आधा घंटा बयान दर्ज करने में लगा। इसके बाद आगे भी जांच में सहयोग की बात कहते हुए पुलिस ने उन्हें घर भेज दिया। बीती चार जनवरी की रात डहरिया में पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने जज फॉर्म निवासी नितिन लोहनी पुत्र कैलाश चंद्र लोहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना तब हुई जब नितिन अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ पार्षद के घर पर उसके बेटे जय से मिलने गया था। लेकिन गेट पर बेल बजाते ही अमित ने बाहर आकर सीधे गोली चला दी। इस घटना में नितिन की मौत हो गई थी, जबकि कमल मौके से भाग गया था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मंगलवार को चश्मदीद कमल के 164...