पटना, जनवरी 15 -- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अपने बिहार दौरे पर गुरुवार को पूर्वाह्न पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, खेल मंत्री श्रेयसी सिंह समेत कई सांसद और विधायक आदि ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। श्री नवीन शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर पटना में दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...