पटना, दिसम्बर 31 -- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन बुधवार को महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। वे महावीर मंदिर परिसर में स्थापित आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। गरीबों को दरिद्र नारायण भोजन भी कराया। भाजपा अध्यक्ष करीब आधा घंटे तक मंदिर में रहे। मंदिर में उनका स्वागत श्री महावीर मंदिर स्थान न्यास के सचिव और बिहार राज्य धार्मिक पर्षद के सदस्य सायण कुणाल ने शॉल और पुष्प गुच्छ देकर किया। नितिन नवीन ने महावीर मंदिर के विकास को लेकर सचिव सायण कुणाल से चर्चा की और सुझाव भी दिया। मौके पर मंदिर के एसीईओ बीके मिश्रा, मंदिर अधीक्षक के सुधाकरण, आर शिषाद्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...