सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- परिहार । नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल की सचेतक सह परिहार विधायक गायत्री देवी ने कहा कि बिहार की धरती के लाल नितिन नवीन को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बहुत ही खुशी का पल है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे बिहार के मान-सम्मान, गौरव और स्वाभिमान का क्षण है। एक बिहारी होने के नाते हमें गर्व है कि बिहार ने देश ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर नेतृत्व देने की क्षमता फिर सिद्ध की है। एक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में यह हम सभी के लिए प्रेरणा, उत्साह और नई ऊर्जा का स्रोत है। विधायक ने कही कि नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी और अधिक सशक्त होगी तथा र...