पटना, जनवरी 20 -- राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नितिन नवीन के निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कहा कि युवा जोश और राजनीतिक अनुभव के संयोग से बने उनके व्यक्तित्व में खास आकर्षण है। उनके निर्वाचन से बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दुनिया के कई देशों में जहां एक ओर जेन जी को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने अपना नेतृत्व एक युवा के हाथ में सौंप कर यह साबित कर दिया है कि भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों की जड़ें कितनी गहरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...