बक्सर, जनवरी 20 -- नारेबाजी सिमरी बाजार में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के फैसले का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत फोटो संख्या- 15, कैप्सन- मंगलवार को सिमरी में नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशी मनाते भाजपा कार्यकर्ता। सिमरी, एक प्रतिनिधि। नितिन नवीन को औपचारिक रूप से मंगलवार को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा का स्थान लिया। इस मौके पर सिमरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। स्थानीय बाजार में जुटे कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर गगनभेदी नारे लगाए तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। खुशी के इस जश्न पर मंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता व समर्थक जुटे हुए थे। इस दौरान प...