लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- शहर में मानक विहीन चल रहे एक अस्पताल पर सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. गनेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि एक जुलाई को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद रावत और डा. लाल जी पासी ने जीवा हास्पिटल के यहां निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल बिना पंजीकरण और बिना प्रशिक्षित डाक्टरों के सिजेरियन आपरेशन करते पाये गये थे। डा. गनेश कुमार ने सीएमओ के आदेश पर जीवा हास्पिटल के प्रबन्धक पर क्लीनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट 2010 के उल्लघंन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...