औरंगाबाद, अगस्त 26 -- गोह थाना क्षेत्र के एचएच-68 मार्ग पर तुलसी बिगहा गांव के समीप सोमवार को एक निजी विद्यालय के बस की टक्कर से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के हसामपुर गांव निवासी ललन मिस्त्री के 16 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। वह साइकिल से गोह कोचिंग पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे निजी विद्यालय के बस ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को गोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...