पलामू, अक्टूबर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने उपायुक्त के आदेश पर सोमवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मद्देनजर सदर प्रखंड और नगरपालिका अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों के बसों का परिचालन सुबह साढ़े 11 बजे से अपराह्न साढ़े 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा है कि निर्देश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत संबंधित स्कूलों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...