रांची, जून 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में पारित दिल्ली स्कूल एजुकेशन ऑर्डिनेंस के तहत निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि पर रोक के फैसले का झारखंड अभिभावक संघ ने स्वागत किया है। संगठन के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार से भी ऐसा कानून लागू करने की मांग की है। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लाया गया नया अध्यादेश ऐतिहासिक कदम है, जो लाखों अभिभावकों को राहत देगा। झारखंड में भी वर्षों से निजी स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर लूट मचाई जा रही है, जिसे रोकने के लिए अब सरकार को कठोर कदम उठाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...