हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड में निजी स्कूलों की बढ़ती मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने बुद्ध पार्क में शिक्षा सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। उन्होंने सरकार से निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में 65 प्रतिशत से अधिक छात्र निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, लेकिन वहां फीस वृद्धि, यूनिफॉर्म, किताबें, सहायक सामग्री, शिक्षकों के वेतन, कार्य समय और सेवा सुरक्षा जैसी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इससे अभिभावकों की जेब पर बोझ पड़ रहा है, शिक्षकों का शोषण हो रहा है। सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए। निजी स्कूलों के लिए सख्त नियम बनाए जाने चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता दीप चन्द्र पांडे ने कहा कि निजी स्कूलों के खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। उन्...