देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। निजी और पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर की जा रही मनमानी फीस वृद्धि और अवैध वसूली के विरोध में युवा सेना (शिवसेना) ने उपजिलाधिकारी स्मिता पंवार को ज्ञापन सौंपा। युवा सेना ने आरोप लगाया कि कई स्कूल हर वर्ष 10 से 20 प्रतिशत तक फीस बढ़ा रहे हैं और ड्रेस व किताबों के नाम पर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। युवा सेना के प्रदेश सह-कार्यवाहक प्रमुख एवं अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने चेतावनी दी कि यदि स्कूलों की मनमानी पर शीघ्र रोक नहीं लगी तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट और उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने भी स्कूलों के औचक निरीक्षण और वित्तीय ऑडिट की मांग की। इस दौरान महानगर महासचिव मनोज रावत, दीपक धीमान, राजीव, आयुष पासवान, अंश बिष्ट, रितेश कुमार, सावन राजपूत, विकास राजपूत, रवि ग्रोवर, कब...