हरिद्वार, जुलाई 8 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विवि प्रशासन पर निजी सचिव और आशुलिपिक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सागर खेमरिया ने आरोप लगाया है कि आगामी 10 जुलाई और 12 जुलाई को निजी सचिव और आशुलिपिक की भर्ती का अंतिम चरण पूरा कर विवि प्रशासन नियुक्ति करने जा रहा है। जबकि आपतियों का निस्तारण नहीं किया गया। भर्तियों में भ्रष्टाचार कर यह लोग कार्यपरिषद की बैठक कराकर उसमें भर्तियों का लिफाफा खोलने के लिए अनुमति ले रहे हैं। उधर, उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री और कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। बताया कि निजी सचिव और आशुलिपिक के पदों पर अभ्यर्थियों के आवेदनों की...