गोंडा, जनवरी 20 -- गोण्डा। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में गरीब घर के बच्चों के प्रवेश लिए आवेदन 2 फरवरी से शुरू होंगे। डीजी स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने तीन चरणों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी तेज कर दी है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने आवेदन शुरू होने से पहले मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की सूची, सीटों का विवरण सहित अन्य अपडेट विवरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि आरटीई प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन, सत्यापन, लाटरी तथा नामांकन के बाद विद्यालय आवंटन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जो तीन चरणों में सम्पन्न होगी। बीते सत्र से एक माह देरी से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया : निशुल्क एवं...