अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। बारिश के बाद जहां-तहां जमा पानी में मच्छरों का लार्वा पनपने से जिल में डेंगू, मलेरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 20 सितंबर को निजी लैब से कराई डेंगू की जांच में आठ साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। गजरौला क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी बच्चे को फिलहाल घर पर ही भर्ती करते हुए स्वास्थ्य विभाग स्तर से इलाज किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी। संबंधित गांव में मंगलवार को टीम भेजकर मच्छरनाशक गतिविधियां चलाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...