बरेली, अगस्त 29 -- सात साल से कम की सजा के प्रावधान का नोटिस विवेचक द्वारा तामील न कराने पर विशेष कोर्ट ने सरेशाम छेड़छाड़ करने के दो आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है। विशेष कोर्ट ने अपने आदेश की प्रति एसएसपी को भी भेजी है। बता दें आला हजरत उर्स के कुल के दौरान 20 अगस्त को बरेली शहर में बाइक सवारों ने कैंट क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और अश्लीलता की थी। पीड़िता के पिता ने थाना कैंट में पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की बाइक का नंबर ट्रेस कर पुलिस ने बजीरगंज निवासी आसिफ और शोएब को गिरफ्तार कर बुधवार की शाम को विशेष कोर्ट में पेश के अधिवक्ता ने सात साल से कम की सजा का अपराध होने की दलील देकर न्यायिक रिमांड का विरोध किया। विशेष कोर्ट ने केस डायरी का अवलोकन कर पाया कि विवेचक ने आरोपियों को नोटिस भी तामील...