लखनऊ, जनवरी 24 -- गौतमपल्ली इलाके में एक निजी बैंक कर्मी का शव संदिग्ध हालात में गोमती में मिला है। घटना के से पहले बैंक कर्मी का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। मामले में मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है। हालांकि आरोपों को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हरदोई के शहाबाद स्थित फतेहपुर गाजी निवासी 35 वर्षीय सत्येंद्र सिंह पत्नी ज्योति और बेटी समृद्धि सिंह के साथ महानगर इलाके में किराये के मकान में रहते थे। सत्येंद्र एक निजी बैंक के कर्मचारी थे। इनके भाई जितेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को सत्येंद्र का उनकी पत्नी ज्योति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों लोग थाने तक गए थे। भाई के परिवार में विवाद की जानकार...