गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के आधे हिस्से का संचालन निजी फर्म करेगी। जीडीए ने दो साल के लिए संचालन का दायित्व फर्म को सौंप दिया है। फर्म के निदेशक ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 के समापन के उपरांत प्रेक्षागृह में गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप ने बताया कि भूतल पर स्थित 259 सीटों की क्षमता के छोटे ऑडिटोरियम, वीआईपी रूम, दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रूम, प्रदर्शनी हॉल, मीडिया सेंटर, प्रथम तल पर कैंटीन, स्टोर और किचन, पुस्तकालय, कॉन्फ्रेंस रूम,पैंट्री समेत और हॉल का संचालन निजी हाथों में होगा। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर स्थित 1103 सीटों की क्षमता के बड़े ऑडिटोरियम का इस्तेमाल जीडीए ही करेगा। इसके साथ दो ग्रीन रूम, वीआईपी रूम और दो रिहर्सल रूम भी...