देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। वनस्थली कल्याण समिति ने बल्लूपुर वनस्थली कॉलोनी की लेन नंबर एक के आवासीय क्षेत्र में निजी प्लॉट के अंदर ट्यूबवेल का निर्माण होने का विरोध किया। उन्होंने डीएम को शनिवार को पत्र लिख कर अवैध बोरिंग का काम बंद कराने की मांग की। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जलसंस्थान का नया ट्यूबवेल भी इसकी कुछ दूरी पर ही है। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर व महासचिव संतोष कोठियाल का कहना है कि यदि निजी प्लॉट के अंदर इसका निर्माण होता है तो सरकारी ट्यूबवेल के पानी का लेवल बहुत नीचे चला जाएगा। इससे कॉलोनी के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस अवैध ट्यूबवेल का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों में हो सकता है। कॉलोनी के लोगों ने जलसंस्थान को भी अपनी समस्या के बारे में बताया व अधिशासी अभियंता (उत्तर) की ओर से ट्यूबवेल रोकने के लिए नोटिस दिय...