पटना, जनवरी 13 -- नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेउ (एनआईआईएफएल) बिहार में निजी निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीतिक परामर्श देगी। इसके साथ ही राज्य में निवेश योग्य परियोजनाओं की सूची तैयार करते हुए उनके बुनियादी ढांचा फंड प्रबंधन का काम करेगी। इसको लेकर मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष बिहार सरकार के वित्त विभाग और एनआईआईएफल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभाग के विशेष सचिव मुकेश कुमार लाल और एनआईआईएफल के कार्यकारी निदेशक प्रसाद गडकरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता प्रारंभिक रूप से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगा। अधिकारियों ने बताया कि बिहार में एनआईआईएफल की भूमिका एक नॉलेज पार्टनर और तकनीकी इनपुट प्रदाता के रूप में होगी। यह स्वा...