किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फर्जी क्लिनिक से लेकर अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी में इलाज व जांच के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल जारी है. गलत इलाज के कारण मरीज की मौत के बाद मामला तूल पकड़ने पर किस्त में एक दो छोटे-मोटे क्लिनिकों पर कार्रवाई कर स्वास्थ्य विभाग चुप हो जाता है. बीते रविवार को शहर के पश्चिमपाली में संचालित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद एक बार फिर फर्जी क्लिनिकों का मामला तूल पकड़ लिया है। बताया जाता है कि एक निजी क्लिनिक का स्वास्थ्य विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है लेकिन यहां धड़ल्ले से गर्भवती महिलाओं के प्रसव का गोरखधंधा कर जिंदगी से खिलवाड़ का खेल चल रहा था। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत कहें या कुछ और, इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित कर जिले में संचालित निजी क्लिनिकों की जांच ...