चतरा, जनवरी 22 -- लावालौंग प्रतिनिधि छह महीने से फरार चल रहे एक साइबर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई केस नम्बर 64/25 के तहत की गई है। आरोपी की पहचान ग्राम मदनडीह निवासी अनिल कुमार, पिता किशुन यादव के रूप में हुई है। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक महिला ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि अनिल कुमार ने उसके निजी तस्वीरों को वायरल कर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इसके साथ ही आरोपी द्वारा पीड़िता और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं, जिससे पूरा परिवार भय और तनाव में जी रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध साइबर क्राइम और आपराधिक धमकी से संबंधित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। प्...