भागलपुर, जनवरी 23 -- नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में गुरुवार दोपहर निजी सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें चौहद्दी गांव के स्व. सखीचंद यादव का पुत्र प्रिंस कुमार जख्मी हो गया है। नवटोलिया गांव के ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पैतृक जमीन पर निजी फंड से सड़क ढलाई करवा रहा था। चौहद्दी गांव के दबंग ने अपने बेटे, पोते व अन्य के साथ कार्य को बाधित किया और मारपीट की। भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...