रांची, सितम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने नियमित स्कूल जाने वाले छात्रों की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट) पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के बाद 10वीं व 12वीं के निजी छात्रों के लिए पंजीकरण शुरू किया है। मंगलवार से प्रक्रिया शुरू हुई, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है। पंजीकरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। छात्रों को फॉर्म भरने के लिए 30 सितंबर तक पांच विषयों के लिए 1600 रुपए फीस भुगतान करना होगा। कोई एक विषय की परीक्षा देना चाहता है तो 320 रुपए का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने के लिए भी प्रति विषय 320 का भुगतान करना होगा। प्रैक्टिकल फीस के लिए 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 160 रुपए शुल्क देना होगा। 30 सितंबर तक आवेदन नहीं करने वाले छात्र विलंब के साथ...