अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। निजी अस्पतालों को सीजेरियन प्रसव होने पर लाभार्थी को उपचार की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके लिए सीएमओ ने आदेश जारी किया है। विभागीय निरीक्षण में सामने आया था कि जिले के अधिकांश निजी चिकित्सालय इलाज कराए हुए सीजेरियन के लाभार्थियों को पूर्व में किए गये इलाज व डिस्चार्ज सम्बंधी जानकारी नही देते है। सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने अपने आदेश में कहा है कि प्रत्येक भर्ती लाभार्थी को केस शीट की सत्यापित प्रतिलिपि अवश्य उपलब्ध कराई जाय। डिस्चार्ज पेपर पूर्ण रुप से भरे होना चाहिए, जिसमें इलाज किए गये सभी विधा के चिकित्सको का नाम अवश्य अंकित हो। इलाज के दौरान करायी गयी सभी जांच व दी गई औषधियों के भुगतान बिल की सत्यापित छायाप्रति अवश्य उपलब्ध करायी जाय। सभी चिकित्सालय पर सभी विधा के चिकित्सकों का नाम फोटो के...